खतरे के बीच सलमान ने दबंग अंदाज में शूट किया BB18, ऋतिक के कोच को फटकारा, जज्बे पर फिदा फैंस

19 OCT

Credit: Social Media

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की सुरक्षा को लेकर हर किसी की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि एक्टर को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से लगातार धमकियां मिल रही है.

सलमान पर फिदा फैंस

सलमान पर मंडरा रहे खतरे को देख दबंग खान की सिक्योरिटी टाइट कर गई है. लेकिन जान पर मंडरा रहे खतरे के बीच भी सलमान अपने काम और कमिटमेंट से पीछे नहीं हटे. 

खतरे के बीच सलमान खान ने बिग बॉस 18 का 'वीकेंड का वार' एपिसोड फुल स्वैग में शूट किया.  बिग बॉस 18 के सेट से सलमान की पहली झलक सामने आ गई है. शो के प्रोमो में सलमान खान फुल टशन में नजर आ रहे हैं. 

सलमान ने बिना किसी खौफ के दबंग अंदाज में कंटेस्टेंट्स को उनकी गलतियां बताईं और जमकर क्लास लगाई. 

अविनाश को टारगेट करने पर सलमान ने घरवालों को भी लताड़ा. सलमान ने ऋतिक रोशन के कोच अरफीन खान को भी खूब फटकारा. 

सलमान ने अरफीन से कहा- क्या आपके प्रोफेशन में दूसरों की बात सुनना नहीं सिखाया जाता? इसपर अरफीन ने कहा- नहीं.

अरफीन के इस एटीट्यूड पर सलमान बोले- नहीं सिखाया जाता तो फिर आप करते क्या हो? अगर किसी को बात करने दोगे नहीं तो उसके बारे में सिखोगे क्या?

सलमान ने अरफीन पर तंज कसते हुए कहा- आपको थोड़ा सा हमारे लेवल पर उतरना होगा. धर्ती पर आना होगा. आप तो सांतवें आसमान पर ज्ञान लेकर बैठे हो. मतलब आप सिर्फ भगवानों से बात कर सकते हो. 

सलमान ने जिस तरह अविनाश को सपोर्ट किया और उन्हें टारगेट करने पर घरवालों की लताड़ लगाई, वो देखकर दबंग खान के फैंस खुश हो गए हैं. 

फैंस सलमान की हिम्मत और हौसले की जमकर सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सलमान सर, बहुत बढ़िया. दूसरे ने लिखा- सलमान सर आपने सही को सही बताया.

बता दें कि बिग बॉस के सेट पर शूटिंग के समय सलमान की सिक्योरिटी टीम के 60 से भी ज्यादा लोग मौजूद रहे. क्रू को भी हिदायत दी गई कि शूटिंग पूरी होने से पहले कोई सेट से बाहर नहीं जाएगा.