19 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: योगेन शाह
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. उनके पिता सलीम खान को एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिली है.
सलमान खान के पिता सलीम 18 सितंबर को मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. वो एक बेंच पर बैठे थे जब एक शख्स और बुर्का पहने महिला स्कूटी पर उनके पास आए और उनसे कहा- लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?
ऐसे में एक बार फिर हड़कंप मच गया है. बिश्नोई गैंग के शख्स का सलीम खान के सामने आकर उन्हें धमकी देना चिंता की बात है. इस बीच एक्टर का वीडियो भी वायरल रहा है.
सलमान खान, 18 सितंबर की शाम को मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए थे. उन्हें भारी सिक्योरिटी के बीच कहीं रवाना होते देखा गया. उनके बॉडीगार्ड्स ने उन्हें घेरा हुआ था.
लगातार मिलती धमकियों के बीच सलमान खान अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की शूटिंग करने में लगे हुए हैं. माना जा रहा है कि वो अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए कहीं गए हैं.
इस साल 14 अप्रैल को सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट्स पर दो बाइक सवारों ने गोली भी चलाई थी. बाद में इनका कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग से निकला था.
इसी के बाद से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक्टर की सिक्योरिटी में इजाफा किया. मुंबई पुलिस को दिए बयान में सलमान ने कहा था कि लॉरेंस उन्हें जान से मारना चाहता है.