26 अक्टूबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान, कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा को झाड़ लगाते नजर आएंगे. शो का प्रोमो सामने आ गया है.
प्रोमो वीडियो में सलमान खान को करणवीर मेहरा को उनके दो तलाकों पर ताना मारते देखा जा सकता है. शो में एक्टर की हरकतों को लेकर सलमान ने उन्हें झाड़ लगाई है.
सलमान ने कहा, 'करण बाहर आप परिवार जोड़ नहीं पाए, यहां भी परिवार जोड़ नहीं पा रहे हो. आप कोई भी चीज कंप्लीट नहीं कर पाते हो. ये जो कोने-कोने कर रहे हो, ये खुले में करो.'
होस्ट सलमान खान की बात को करणवीर ध्यान से सुनते हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'करणवीर ने किया कड़वे सच का सामना. जब मिला उनको सलमान खान से रियलिटी चेक.'
इससे पहले श्रुतिका से बातचीत के दौरान करणवीर मेहरा ने कहा था कि वो कैसे बाहर की दुनिया में अपने परिवार को जोड़कर नहीं रख पाए.
उन्होंने कहा था, 'मुझे समझ आ रहा है कि मेरे पास एक परिवार को साथ रखने की क्षमता नहीं है. ये मेरे साथ बाहर भी हुआ है. मेरे पास ऐसा ही परिवार था, जिसे मैं अपने साथ नहीं रख पाएंगे.'
करणवीर मेहरा ने साल 2009 में देविका मेहरा से शादी की थी. दोनों का तलाक 2018 में हुआ. इसके बाद 2021 में उन्होंने निधि सेन से शादी की, जो दो साल बाद टूट गई थी.