सामने खड़े पुलिसवाले, टेबल पर पैर रखकर बैठे सलमान, वायरल क्लिप पर बोले- गलती थी…

24 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड में रजत दलाल को होस्ट सलमान खान ने खूब झाड़ पड़ी. सलमान ने रजत के विवियन को धमकी देने, गलती करने और अकड़ने पर ज्ञान दिया.

सलमान ने कही ये बात

एपिसोड में सलमान वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट्स से बात कर रहे थे. इस दौरान शिल्पा शिरोड़कर ने बताया कि नए कंटेस्टेंट्स की एंट्री के वक्त उनकी रजत दलाल से बहस चल रही थी.

ऐसे में सलमान ने रजत दलाल को वॉर्निंग देते हुए कहा कि लोगों को अपने धमकाना बंद कर दें. वो बोले, 'अगर मुझे किसी को ललकारना है तो मैं किसी और के नाम से नहीं करूंगा.'

'मैं करूंगा तो अपने बलबूते पर करूंगा. अगर मेरे में क्षमता है, शक्ति है तो, जिससे पंगा लेना है मैं ले लूंगा.' आगे सलमान ने रजत को समझाया कि उनकी इन हरकतों से उनकी इमेज पर ही असर पड़ेगा.

सलमान ने इसे लेकर अपना उदाहरण रजत को दिया. उन्होंने कहा, 'मेरे ऊपर भी बहुत सारे केस हैं तो मैं जानता हूं. मेरे पुलिस स्टेशन के वीडियो आपने देखे होंगे मैं उसमें चेयर पर बैठा हूं.'

सलमान ने कहा कि लोगों को लगता है कि उनके अंदर घमंड है, वो बदतमीज हैं. लेकिन अगर उन्होंने कुछ किया नहीं है तो डरे क्यों. हालांकि जब उनके सामने कोई अफसर आता है तो वो खड़े होकर उसे सम्मान देते हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि अब वो अपने वीडियो देखते हैं तो उन्हें दुख होता है. उन्हें लगता है कि उन्होंने बचपने में क्या गलती कर दी थी. एक्टर ने ये भी कहा कि उनकी बॉडी लैंग्वेज ऐसी ही है और वो इसे नहीं बदल सकते.

सलमान ने ये भी कहा कि 17-18 साल की उम्र में उन्होंने गलतियां की थीं. इन्हें लेकर उन्होंने एक्टर बनने से पहले लोगों से माफी भी मांगी है. तब उन्हें लोगों का सपोर्ट भी मिला.