28 DEC 2024
Credit: Instagram
सलमान खान के 59वें बर्थडे का जश्न खान परिवार में किसी त्योहार की तरह मनाया जा रहा है.
सलमान के बर्थडे को पहले पूरे परिवार और करीबी दोस्तों ने मिलकर खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. मुंबई में टाइगर के बर्थडे पर ग्रैंड पार्टी रखी गई थी.
सेलिब्रेशन के बाद बीते दिन पूरा परिवार कुछ करीबी दोस्तों के साथ आगे के सेलिब्रेशन के लिए जामनगर के लिए रवाना हुआ.
सोहेल खान ने प्लेन का इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है. वीडियो में पूरा खान खानदान और परिवार के करीबी दोस्त, रिश्तेदार एक साथ प्लेन में चिल मोड में नजर आए.
प्लेन में सलमान की मां सलमा खान, दूसरी तरफ हेलन बैठी नजर आ रही हैं. दोनों बहनें अर्पिता और अलवीरा अपने बच्चों संग दिखीं. सलमान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया भी दिखीं. रितेश देशमुख, जेनेलिया भी बच्चों संग नजर आए.
वहीं, जामनगर एयरपोर्ट से खान परिवार का एक खूबसूरत वीडियो सामने आया है. सोहेल खान मां सलमा का हाथ पकड़कर उन्हें सहारा देते हुए दिखाई दिए.
सोहेल को मां का ख्याल रखता देखकर फैंस खान परिवार के संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं.
परिवार से पहले सलमान खान जामनगर एयरपोर्ट पर पहुंचें. वो टाइट सिक्योरिटी के बीच दिखे. रिपोर्ट्स की मानें तो जामनगर में सलमान के बर्थडे के साथ खान परिवार नए साल का जश्न भी मनाएगा.