सलमान खान की टूटी पसलियां-लगी गंभीर चोट, दर्द में कर रहे शूटिंग, VIDEO

6 Sept 2024

Credit: Instagram

सलमान खान बिग बॉस सीजन 18 होस्ट करने के लिए रेडी हो चुके हैं. गुरुवार को उन्हें शो के सेट के बाहर स्पॉट किया गया.

दर्द में शूट कर रहे सलमान

कुछ दिन पहले एक इवेंट के दौरान सलमान को दर्द में उठते-बैठते देखा गया था. पर लोगों को पता नहीं चल पा रहा था कि आखिर उन्हें हुआ क्या है. वहीं अब सलमान ने अपनी चोट के बारे में बात की है. 

असल में 5 सितंबर को जब सलमान 'बिग बॉस 18' का प्रोमो शूट करने पहुंचे, तो उन्हें कैमरे में कैप्चर करने के लिए पैप्स की भीड़ उमड़ आई.

ब्लैक सूट और ब्लू कलर की शर्ट में भाईजान बेहद हैंडसम नजर आए. पैप्स को पोज देते हुए बार-बार वो अपनी पसलियों को छूते दिखे.

इसके बाद उन्होंने फोटोग्राफर्स को आराम से फोटो क्लिक करने की सलाह देते हुए कहा कि 'संभल के भाई लोग आराम से, दो पसलियां टूटी हैं.'

इस तरह से दंबग खान ने अपनी चोट के बारे में बताया. हालांकि, अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि उन्हें ये चोट कैसे लगी. 

पर हां गंभीर चोट लगने के बावजूद वो जिस तरह 'बिग बॉस 18' का प्रोमो शूट करने पहुंचे, वो देखकर फैन्स काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. साथ ही सभी उनके जल्द ही ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.