पिता की मौत से सदमे में मलाइका, मिलने पहुंचे सलमान, परिवार को दी सांत्वना

12 SEPT

Credit: Insta/Yogen shah

मलाइका अरोड़ा का परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहा है. पिता अनिल मेहता की मौत के बाद से फैमिली सदमे में है.

मलाइका से मिले सलमान

11 सितंबर को मलाइका के पिता ने घर की छत से कूदकर सुसाइड किया था. उनकी मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

12 सितंबर को अनिल मेहता का अंतिम संस्कार हुआ. मलाइका, अमृता और उनकी मां को इस नाजुक घड़ी में दोस्तों और करीबियों ने संभाला.

अनिल मेहता के सुसाइड की खबर सामने आने के बाद से मलाइका की मां के घर पर लगातार सेलेब्स पहुंच रहे हैं. परिवार को अपनी तरफ से सांत्वना दे रहे हैं.

गुरुवार देर रात सलमान खान भी मलाइका की मां के घर पहुंचे. दुख की इस घड़ी में दबंग खान ने परिवार को हिम्मत दी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान अपनी फिल्म सिकंदर के शूट में बिजी थे इसलिए अनिल मेहता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए थे.

लेकिन जैेसे वक्त मिला वो तुरंत मलाइका अरोड़ा और उनकी फैमिली का दुख में साथ देने पहुंचे. सलमान को पैप्स ने अपने कैमरे में कैद भी किया.

सलमान से पहले उनके भाई अरबाज, शूरा, पिता सलीम खान, मां सलमा, हेलेन और बहनें मलाइका अरोड़ा की मां के घर सांत्वना देने पहुंचे थे.