India Today Archive_Salman Khan (22)

जब 25 हजार लोगों की भीड़ में फंसे सलमान खान, डायरेक्टर परेशान, कार में पड़ा छिपना

AT SVG latest 1

30 मार्च 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

salman khan bajrangi bhaijaan

सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 30 सालों से काम कर रहे हैं. फिल्म 'बजरंगी भाईजान' उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है.

जब फंसे सलमान खान

kartik aaryan kabir khan

अब इस फिल्म के डायरेक्टर रहे कबीर खान ने शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है. कबीर ने बताया कि दिल्ली के चांदनी चौक में शूटिंग के दौरान सलमान फंस गए थे.

salman khan bajrangi

मैशेबल इंडिया से बातचीत में कबीर खान ने कहा, 'हम चांदनी चौक की एक गली में शूट कर रहे थे. हमें नहीं पता था कि बाहर क्या हो रहा है. फिर पुलिस आई.'

salman khan bajrangi kareena

'असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर आए और उन्होंने कहा आप नहीं पता, लेकिन आप 25 हजार लोगों से घिरे हुए हैं. आप इस जगह से निकल नहीं आएंगे. क्योंकि सबको पता है सलमान यहां हैं.'

salman khan kareena kapoor bajrangi bhaijaan

कबीर ने बताया कि उन्हें decoy cars और कुछ इनोवा गाड़ी मंगवानी पड़ी थीं. इनमें से एक में उन्होंने सलमान खान छुपाया और उन्हें दूसरे रास्ते से निकालने का इंतजाम किया. तब वो वहां से निकाल पाए थे.

shah rukh khan salman khan 1

कबीर खान ने कहा कि अगर वो ऐसा नहीं करते तो 25 हजार लोगों की भीड़ से नहीं निकल पाते. यही सलमान खान का स्टारडम है.  

salman khan nawazuddin siddiqui 640x480 81470478200 1516598165

फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में सलमान खान के साथ करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हर्षाली मल्होत्रा ने काम किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.