11 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सलमान खान का स्वैग और स्टाइल अलग ही है. अक्सर एक्टर के फैशन सेंस के चर्चे भी होते हैं. इस बीच उन्हें हीरे जड़ी घड़ी पहने देखा गया. सलमान का वीडियो वायरल हो गया है.
हाल ही में सलमान खान की मुलाकात लग्जरी ज्वेलरी और वॉच कंपनी जेकब एंड को, कंपनी के मालिक जेकब अराबो से हुई.
ऐसे में जेकब ने अपनी करोड़ों की हीरे जड़ी घड़ी को सलमान खान को पहनने के लिए दे दिया. इस मौके के वीडियो में जेकब खुद सलमान को घड़ी पहनाते दिख रहे हैं.
इसके बाद सलमान खान, जेकब अराबो को गले लगाते हैं. फिर सुपरस्टार अपनी खूबसूरत और शानदार घड़ी को फ्लॉन्ट करते हैं, जिसे अच्छे-अच्छों के होश उड़ा दिए हैं.
जेकब ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैं मुश्किल से ही किसी को अपनी बिलियनेर III घड़ी ट्राय करने के लिए देता हूं. लेकिन सलमान खान मैंने अपना रूल तोड़ दिया.'
सलमान खान की इस घड़ी में कुल 714 व्हाइट डायमंड लगे हुए हैं. डायल से लेकर ब्रेसलेट तक ये घड़ी हीरों से जड़ी हुई है. इस आलीशान घड़ी की कीमत 10-20 नहीं बल्कि पूरे 43 करोड़ रुपये है.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सलमान खान को जल्द फिल्म 'सिकंदर' में देखा जाने वाला है. इसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना काम कर रही हैं. फिल्म ईद 2025 को रिलीज होगी.