सलमान ने संतों के आगे झुकाया सिर, कथावाचक जया किशोरी संग हुई बातचीत

11 SEPT

Credit: Instagram

सलमान खान हर धर्म और रीति रिवाजों का सम्मान करते हैं. वायरल हो रहा ये वीडियो इस बात को बखूबी साबित करता है. 

जया किशोरी संग सलमान

देश में इन दिनों गणेश उत्सव की धूम है. वहीं बॉलीवुड सेलेब्रिटीज और अंबानी फैमिली इस रंग में रंगे हुए हैं.  

अंबानी परिवार ने गणपति का स्वागत किया, जहां सलमान खान और मशहूर कथावाचक जया किशोरी, स्वामी चिदानंद सरस्वती जी समेत कई और संत शामिल हुए. 

इस सेलिब्रेशन का एक वीडियो सामने आया जहां सलमान खानस्वामी चिदानंद सरस्वती जी के आगे सम्मान से सिर झुकाते, उनके पैर छूते नजर आए. 

सलमान के साथ वीडियो में कथावाचक जया किशोरी भी मोजूद थीं. वो सबके साथ गणपति उत्सव का आनंद लेती दिखीं.  

उनके साथ अनंत अंबानी भी दिखे. उन्होंने भी हाथ जोड़कर कथावाचक का अभिवादन किया.

सलमान के साथ सारा और इब्राहिम अली खान भी मौजूद थे. सारा ने भी संतों को प्रणाम किया और आशीर्वाद लिया. 

जया किशोरी बता चुकी हैं कि सलमान खान उनके फेवरेट एक्टर हैं. उनकी हम साथ साथ हैं फिल्म जया को बेहद पसंद है. 

वीडियो देख फैंस सलमान के कायल हो रहे हैं. हर कोई उनके संस्कारों की तारीफ कर रहा है. यूजर्स ने लिखा- एक ही दिल भाई कितनी बार जीतोगे.