18 Mar 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहते हैं.
सलमान की अपने पिता सलीम खान के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है. जब सलमान खान टीनएजर थे तो उनका पिता के साथ दोस्तों जैसा रिश्ता था.
फिल्म 'चोरी चोरी चुपके चुपके' में सलमान के साथ काम कर चुके आदि ईरानी ने सलमान खान के शुरुआती दौर की बचकानी आदतों और उनके पिता के साथ रिश्तों पर बात की है.
एक इंटरव्यू में आदि ईरानी कहते हैं, 'सलमान खान का एटीट्यूड किसी दूसरे लोगों के लिए नहीं था. वो बस अपनी लाइफ अपने तरीके से जीना चाहते थे. अगर वो कुछ नहीं करना चाहते थे, तो वो उसे नहीं करेंगे.
अक्सर उनकी बचकानी हरकतों को उनका घमंडी स्वभाव मान लिया जाता था. फिल्मी फैमिली से होने के बावजूद सलमान खान शुरुआत में उतने सफल एक्टर नहीं थे जितने शाहरुख खान थे.
लेकिन, सलमान खान की सबसे अच्छी बात ये थे कि वो अपनी कमियां जानते थे और वो उस पर लगातार काम कर रहे थे.
सलमान खान के पिता सलीम खान काफी अच्छे इंसान हैं, सलमान भी अच्छे इंसान हैं. लेकिन कभी-कभी पिता की बातों से सलमान खान इरिटेट हो जाते थे.
सलमान खान को वर्क आउट का हमेशा से ही शौक था. लेकिन, जब भी वो वर्कआउट करते थे उनके पिता कहते थे देखो उनको बॉडी बनानी है.
इनको लगता है कि बॉडी बनाने से इन्हें फिल्मों में काम मिल जाएगा. इन्हें क्या पता एक्टिंग के लिए क्या-क्या करना पड़ता है.
उनकी इस बात पर सलमान खान इरिटेट हो जाते थे और कहते थे क्या कोई बाप बेटे को ऐसा बोलता है. उनको तो मेरी मदद करनी चाहिए.