एक्स हसबैंड को महंगे तोहफे देकर हुआ समांथा को पछतावा, कीमत पूछने पर कहा ये

25 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

समांथा रुथ प्रभु अपनी सीरीज 'सिटाडेल हनी बनी' को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में वरुण धवन संग बातचीत की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

समांथा रुथ प्रभु ने कसा तंज

इस वीडियो में समांथा ने अपने एक्स हसबैंड नागा चैतन्य को लेकर ऐसी बात कही, जिसने सभी का ध्यान उनकी ओर कर दिया है. माना जा रहा है कि एक्ट्रेस ने चैतन्य पर तंज कसा है.

बातचीत के दौरान वरुण ने समांथा ने ढेरों सवाल पूछे. उनमें से एक था- किस एकदम बेकार चीज पर आपने दुनियाभर के पैसे खर्च किए हैं?

सवाल के जवाब में बिना हिचके समांथा ने कहा, 'मेरे एक्स के महंगे तोहफे.' एक्ट्रेस के इस जवाब से वरुण धवन चौंक गए. उन्होंने तोहफों की कीमत पूछी तो समांथा ने कहा, 'बहुत ज्यादा थी.'

वीडियो से ये पल इंटरनेट पर वायरल हो गया है. फैंस ये बात भी नोटिस कर रहे हैं कि वरुण-समांथा का ये वीडियो इत्तेफाक से नागा चैतन्य के जन्मदिन पर शेयर किया गया है.

नागा चैतन्य और समांथा प्रभु ने कुछ साल रिश्ते में रहने के बाद 2017 में शादी की थी. 4 साल साथ रहने के बाद कपल ने 2021 में तलाक का ऐलान किया था. 2023 में उनका डिवोर्स फाइनल हुआ.

नागा चैतन्य जल्द एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से शादी रचाने जा रहे है. 8 अगस्त को कपल की सगाई इंटीमेट सेरेमनी में हुई थी. दोनों के परिवार काफी खुश हैं.