वरुण धवन संग समांथा का लिपलॉक, इंटेंस केमिस्ट्री ने उड़ाए होश, फैंस बोले- फायर

7 NOV

Credit: Instagram

वरुण धवन और समांथा रुथ प्रभु स्टारर सीरीज सिटाडेल- हनी बनी स्ट्रीम हो गई है. फैंस का इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है.

वरुण-समांथा का लिपलॉक

सीरीज के क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. इनमें एक सीन की सबसे ज्यादा चर्चा है जिसमें समांथा-वरुण ने लिपलॉक किया है.

दोनों के स्टीमी किसिंग सीन के वीडियो छाए हुए हैं. उनकी इंटेंस केमिस्ट्री देखकर फैंस के मानो होश ही उड़ गए हैं.

वरुण और समांथा की न्यू पेयरिंग पसंद की जा रही है. यूजर्स का कहना है समांथा ने धमाकेदार कमबैक किया है.

सीरीज में समांथा को ग्लैमरस अवतार में देखा गया है. एक्शन सीन्स हो या रोमांस करना हो... हर सीन में वो स्टनिंग लगी हैं.

फैंस समांथा की फिटनेस के भी दीवाने हो रहे हैं. एक सीन में वो मिरर के सामने अपने घावों को चेक कर रही हैं. इनमें उनके मसल्स फ्लॉन्ट होते हैं.

मूवी में समांथा और वरुण एक सीक्रेट मिशन पर हैं. दोनों ने एक से बढ़कर एक स्टंट और फाइट सीन्स किए हैं.

90वीं सदी में सेट इस शो को द फैमिली मैन के डायरेक्टर राज एंड डीके ने बनाया है. ये प्रियंका चोपड़ा के शो सिटाडेल का इंडियन वर्जन है.