17 अक्टूबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
समांथा रुथ प्रभु जल्द ही वरुण धवन संग सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' में नजर आने वाली हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने बताया है कि कैसे उन्होंने पहले इस शो को मना कर दिया था.
समांथा को कुछ साल पहले myositis नाम की ऑटोइम्यून बीमारी हुई थी. इसका असर उनकी मसल पर पड़ता है. एक्ट्रेस ने कहा कि ऐसे में उन्होंने डायरेक्टर्स से खुद को रिप्लेस करने को बोल दिया था.
एक्ट्रेस ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने 'सिटाडेल: हनी बनी' के डायरेक्टर राज और डीके से भीख मांगी थी कि वो उन्हें रिप्लेस कर दें. इतनी ही नहीं, समांथा ने उन्हें दूसरी एक्ट्रेसेज के नाम भी सुझाए.
गलाट्टा इंडिया संग बातचीत में समांथा ने कहा, 'मैंने उनसे भीख मांगी थी कि वो आगे बढ़ जाएं क्योंकि मुझे सही में लगा था कि मैं ये नहीं कर सकती हूं. मुझे सही में श्योर थी कि मैं नहीं कर सकती.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने उन्हें दूसरी हीरोइनों की लिस्ट भेजी थी. मैंने कहा था कि इस हीरोइन को देखो, ये बेहतरीन है. मैं हाथ जोड़ती हूं मैं ये नहीं कर सकती.'
'मैंने उन्हें 4 ऑप्शन भेजे थे. मैं सही में बिल्कुल ठीक नहीं थी.' अब जब 'सिटाडेल: हनी बनी' आ रहा है तो इसे देख समांथा बेहद खुश हैं.
उन्होंने कहा, 'अब शो को देखकर लगता है कि अच्छा हुआ उन्होंने इसे मेरे बिना नहीं बनाया और मैंने इसे करने की हिम्मत जुटा ली थी.' ये शो 7 नवंबर को रिलीज होगा.