'तलाक के बाद औरत पर लगाए जाते हैं कलंक, मुझे कहा गया सेकेंड हैंड' समांथा का दर्द

26 NOV 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु का जब पति नागा चैतन्य संग 4 साल का रिश्ता खत्म हुआ तो वो काफी टूट गई थीं. एक्ट्रेस को लोगों से खूब ताने सुनने को मिले थे. 

तलाक पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

एक इंटरव्यू में समांथा ने बताया कि तलाक के बाद जिस तरह लोगों ने उनपर भद्दे कमेंट्स किए उससे वो बिखर गई थीं. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी, बल्कि निगेटिविटी का सामना करके फिर से खड़ी हुईं.

Credit: Credit name

एक्ट्रेस बोलीं- जब एक औरत तलाक से गुजरती है तो उसे बहुत शर्मिंदा किया जाता है. उसपर कलंक लगाए जाते हैं.

Credit: Credit name

तलाक के बाद मुझे 'सेकंड हैंड' बोला गया. 'जिंदगी बर्बाद कर ली', 'यूज्ड' कहा गया. तलाक के बाद औरत को उस अंधेरे में धकेल दिया जाता है, जहां वो खुद को फेलियर समझने लगती है.

Credit: Credit name

इस चीज को लेकर गिल्टी और शर्मिंदा फील कराया जाता है कि आपकी पहले शादी हुई थी, लेकिन अब आप शादीशुदा नहीं हो.

Credit: Credit name

मेरा मानना है कि जो लड़कियां तलाक से गुजरती हैं ये उनके और उनके परिवार के लिए काफी मुश्किल होता है.

Credit: Credit name

समांथा की बात करें तो 2021 में नागा चैतन्य संग तलाक के बाद वो बीमारियों से भी घिर गई थीं. उन्होंने काफी मुश्किल वक्त देखा. लेकिन अब धीर-धीरे उनकी लाइफ ट्रैक पर लौट रही है.

Credit: Credit name

समांथा आखिरी बार फिल्म 'सिटाडेल: हनी बनी' में दिखी थीं. फिल्म में उनके साथ वरुण धवन लीड रोल में थे.

Credit: Credit name