Ex हसबैंड की सगाई के बाद सामंथा ने चुना नया जीवनसाथी? दिया ऐसा ह‍िंट

15 Aug 2024

Credit: Samantha Ruth Prabhu

वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के डायरेक्टर Raj Nidimoru संग साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का नाम जुड़ता नजर आ रहा है. 

डेटिंग पर सामंथा ने दिया जवाब

ऐसा कहा जा रहा है कि एक्स हसबैंड नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से सगाई की, जिसके बाद सामंथा ने भी अपना रिश्ता कन्फर्म करने का सोचा.

पर ऐसा कुछ नहीं, सामंथा दूसरी शादी नहीं कर रही हैं. न ही वा रोज को डेट कर रही हैं. हाल ही में एक फोटो पोस्ट कर सामंथा ने खबरों पर विराम लगाया. 

सामंथा फोटो में एक टी-शर्ट पहने दिख रही हैं, जिसपर लिखा है- शांति और चुप रहना अच्छा है, क्योंकि मैं फालतू की खबरों को तूल नहीं देती. 

सामंथा ने अपने हेटर्स को जिस तरीके से जवाब दिया, फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. नागा ने जब शोभिता से सगाई की, तभी से सामंथा भी सुर्खियों में आ गई हैं. 

सामंथा की पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें तो एक्ट्रेस लाइफ में मूवऑन कर चुकी हैं. उन्हें फर्क नहीं पड़ता. वो अपने करियर और सेल्फ ग्रोथ पर फोकस कर रही हैं.

इसके अलावा सामंथा जल्द ही वरुण धवन के साथ 'सिटाडेलः हनी बनी' में नजर आने वाली हैं. अमेरिकन वेब सीरीज पर आधारित ये इंडियन वर्जन है.