तलाक को हुए 3 साल, करोड़पति एक्ट्रेस की बदली जिंदगी, बोली- सीख रही हूं कि...

31 Aug 2024

Credit: Samantha Ruth Prabhu

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने नागा चैतन्य से साल 2017 में लव मैरिज की थी. शादी के 4 साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. 

सामंथा ने कही ये बात

अक्टूबर 2021 में नागा और सामंथा ने म्यूचुअल स्टेटमेंट में तलाक लेने की खबर फैन्स को दी थी. इसके बाद सामंथा, स्पीरिचुअल जर्नी पर निकल पड़ीं.

धीरे-धीरे फैन्स को सामंथा ने जानकारी दी कि वो बीमार हैं. उनका इलाज चल रहा है. वो दर्द में भी हैं. पर सामंथा ने अपनी प्रोफेशनल जर्नी की ओर ध्यान देना शुरू किया.

एक ओर इलाज चल रहा था और दूसरी ओर सामंथा शूटिंग में बिजी चल रही थीं. अपने माइंड को डायवर्ट कर रही थीं. उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 

कुछ दिनों पहले सामंथा के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य ने गर्लफ्रेंड शोभिता धुलिपाला से सगाई की. जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे.

ऐसे में एक स्पोर्ट्स इवेंट में सामंथा पहुंचीं, जहां उनसे थोड़ा पर्सनल सवाल किया गया. जीवन के मुश्किल पड़ाव को लेकर पूछा गया. सामंथा ने भी काफी डीसेंटली जवाब दिया.

सामंथा ने कहा- किसी की लाइफ की ग्रोथ में स्पोर्ट्स एक ऐसी चीज है जो बड़ा रोल प्ले करती है. जब कोई स्पोर्ट्स में एक्टिव होता है तो वो डिसीप्लिन और रेजीलियंस सीखता है. 

"वो मेहनत करना सीखता है. इसी तरह स्पोर्ट्स खेलने वाला इंसान भारी महफिल में भी अलग ही चमकता है. मेरे साथ भी वैसा ही कुछ है."