1 Aug 2024
Credit: Samantha Ruth Prabhu
साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु आजकल काफी निगेटिविटी से घिरी हैं. सोशल मीडिया पर जिस तरह के कॉमेंट्स आ रहे हैं, वो उनकी हेल्थ पर इफेक्ट डाल रहे हैं.
कुछ समय पहले सामंथा ने नेब्युलाइजेशन (अस्था की बीमारी में ली जाने वाली ऑक्सीजन) को लेकर एक पोस्ट शेयर की थी. जिस डॉक्टर ने उन्हें मिसगाइड किया था, उसके बारे में उन्होंने लिखा था.
सामंथा को इस पोस्ट पर काफी क्रिटिसिज्म मिला. स्वास्थ्य अच्छा न होने के बावजूद वो खुद को कई चीजों के लिए पुश करती हैं. पर सोशल मीडिया ट्रोलिंग उनकी हेल्थ को खराब करती है.
सामंथा ने कहा- कई दिन मेरी जिंदगी में ऐसा होते हैं, जब मैं काफी लो महसूस करती हूं. गिवअप करने का मन होता है, लेकिन मैं खुद को उठाती हूं.
"मैं गिवअप करती हूं. मैं अगर कहूं कि मैं मायूस नहीं होती तो वो गलत होगा. लेकिन मैं मायूस होती हूं और स्टोरी का यहां अंत नहीं होता है. मैं खुद को उठाती हूं और आगे बढ़ाती हूं."
बता दें कि साल 2022 से सामंथा अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी स्ट्रगल कर रही हैं. एक पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें मायोसिटिस बीमारी है.
ये एक ऑटोइम्यूम बीमारी होती है. ऐसे में एक्ट्रेस खुद का काफी ध्यान रखती हैं. जल्द ही सामंथा, वरुण धवन के साथ 'सिटाडेल' में नजर आने वाली हैं.