10 NOV
Credit: Social Media
एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी सीरीज सिटाडेल को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस वरुण धवन संग मिलकर अपनी सीरीज का जमकर प्रमोशन कर रही हैं.
लेकिन पर्सनल लाइफ में समांथा ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. पति नागा चैतन्य संग 4 साल बाद उनका तलाक हो गया है. अब एक इवेंट में समांथा को उदास देखकर उनके फैंस भी उदास हो गए.
बता दें कि सोशल मीडिया पर समांथा और वरुण धवन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वरुण ये कहते नजर आ रहे हैं कि एक समय पर वो और उनकी पत्नी फैमिली आगे बढ़ाने के लिए उतावले थे
वरुण ने कहा- मैं एक ऐसे दौर से गुजर चुका हूं, जब मैं और नताशा (वरुण की पत्नी) फैमिली शुरू करना चाहते थे. मेरे मन में ये इच्छा थी कि मैं अपना खुद का परिवार बनाना चाहता हूं.
उसी समय मैं सीरीज के कैरेक्टर बनी से कनेक्ट हुआ, क्योंकि वो भी परिवार आगे बढ़ाना चाहता है. अब मेरी एक बेटी है.
वरुण जब फैमिली प्लानिंग पर बात कर रहे थे तब समांथा काफी उदास नजर आईं. फैंस का मानना है कि फैमिली का सुनकर समांथा इमोशनल हो गईं.
कई लोगों का ये भी मानना है कि शादी-बच्चे के बारे में सुनकर समांथा की आंखें नम हो गईं. हालांकि, उन्होंने अपने आंसुओं को बाहर आने से रोका.
समांथा का इमोशनल वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. एक्ट्रेस के वीडियो पर लोग उन्हें स्ट्रॉन्ग रहने और लाइफ में मूव ऑन करने की सलाह दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- समांथा हिम्मत रखो. आपको जल्द ही कोई अच्छा साथी मिलेगा. दूसरे ने लिखा- समांथा को उदास देखकर मेरा दिल दुखा.
अन्य यूजर ने लिखा- समांथा को फिर से शादी कर लेनी चाहिए. उन्हें अब एक अच्छा पार्टनर मिलना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा- समांथा बेस्ट पार्टनर डिजर्व करती हैं.