EX हसबैंड ने की सगाई, एक्ट्रेस ने भी किया 'मूव ऑन', करोड़पति डायरेक्टर संग बसाएगी घर?

14 AUG

Credit: Social Media

साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर फिर से सुर्खियों में हैं. 

प्यार में एक्ट्रेस?

सामंथा को लेकर अब ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि तलाक के बाद उन्हें भी नया प्यार मिल गया है.

Bollywood Life की रिपोर्ट के मुताबिक, सामंथा रुथ प्रभु पॉपुलर डायरेक्टर Raj Nidimoru को डेट कर रही हैं.

सामंथा और राज दो वेब प्रोजेक्ट्स में भी साथ में काम कर चुके हैं. सामंथा ने पहले राज के शो 'द फैमिली मैन 2' से ओटीटी डेब्यू किया था. 

अब एक्ट्रेस उनके शो 'सिटाडेल: हनी बन्नी' में नजर आने वाली हैं.

रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि राज पहले से शादीशुदा हैं. लेकिन उन्हें सामंथा से प्यार हो गया है.

हालांकि, सामंथा और राज की डेटिंग रिपोर्ट्स में कितनी सच्चाई है हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं. दोनों में से किसी भी स्टार ने अभी तक डेटिंग की खबरों पर रिएक्ट भी नहीं किया है. 

सामंथा की बात करें तो वो तलाकशुदा हैं. एक्ट्रेस ने साल 2017 में साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य से शादी रचाई थी, लेकिन 4 साल बाद 2021 में दोनों अलग हो गए. 

तलाक के 3 साल बाद बीते दिनों नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग सगाई करके अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी. 

नागा चैतन्य जल्द ही शोभिता संग दूसरी बार घर बसाएंगे. ऐसे में सामंथा का क्या करती हैं ये देखने वाली बात होगी.