28 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
साउथ स्टार समांथा रुथ प्रभु अक्सर चर्चा में रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने ऑस्ट्रेलिया हॉलिडे की फोटोज शेयर की हैं. इनमें उन्हें कोआला और पेंगविन संग देखा जा सकता है.
तस्वीरों में ग्रे और ब्लू आउटफिट पहने समांथा पेंगविन को देख रही हैं. ये तस्वीरें सिडनी वाइल्डलाइफ पार्क की हैं, जहां एक्ट्रेस को कंगारू और कई खूबसूरत पेड़-पौधे भी देखने को मिले.
समांथा की तस्वीरें यूजर्स को खूब पसंद आ रही हैं. तो वहीं एक यूजर का सवाल था कि आखिर तस्वीरों को खींचा किसने है? माना जा रहा था कि एक्ट्रेस अपने नए बॉयफ्रेंड संग छुट्टियों पर हैं.
एक्ट्रेस की पोस्ट पर यूजर ने सवाल किया, कि आखिर समांथा की सारी तस्वीरें क्लिक किसने की है? इसपर एक्ट्रेस ने तुरंत लिखा, '@sydneytourguide नाओमी.'
तस्वीरों से साफ है कि समांथा ने अपने हॉलिडे को काफी एन्जॉय किया है. यूजर्स भी एक्ट्रेस की फोटोज और वीडियो देख काफी खुश हो रहे हैं.
डेटिंग की बात करें तो समांथा का नाम लंबे वक्त से 'द फैमिली मैन' सीरीज के डायरेक्टर राज निदिमोरू संग जोड़ा जा रहा है. राज और डीके की जोड़ी ने सीरीज को बनाया था.
समांथा ने 'सिटाडेल: हनी बनी' में राज और डीके संग काम किया था. इसमें उनके साथ वरुण धवन और साकिब सलीम भी थे. सीरीज में समांथा एक्शन करती दिखी थीं.