11 DEC 2024
Credit: Instagram
साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने समांथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद दूसरी शादी रचा ली है. नागा चैतन्य ने 4 दिसंबर को हैदराबाद में एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत की.
वहीं, समांथा तलाक के बाद फिलहाल सिंगल हैं. लेकिन पति की दूसरी शादी के बाद अब समांथा भी एक ईमानदार पार्टनर चाहती हैं और अपने अकेलेपन को दूर करने की दुआ मांगती हैं.
दरअसल, Ex हसबैंड की दूसरी शादी के बाद समांथा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें नए साल 2025 के लिए तीन राशियों वृषभ, कन्या और मकर का प्रेडिक्शन दिया गया है.
समांथा की पोस्ट के मुताबिक, इन राशियों के लिए आने वाला साल कमाई और तरक्की के लिए अच्छा रहेगा. बिजी साल होगा.
लेकिन सबसे खास बात ये है कि इन राशि वालों को एक ईमानदार और लविंग पार्टनर मिलेगा. फर्टिलिटी भी अच्छी होगी. कई बड़े लक्ष्य पूरे होंगे.
इस पोस्ट को शेयर करके समांथा ने आमीन लिखा है, जिससे इतना साफ है कि समांथा नए साल में अपने लिए ये सब सच होने की दुआ मांगती हैं.
अब समांथा को कब सच्चा और प्यार करने वाला पार्टनर मिलेगा, ये देखने वाली बात होगी.
नागा चैतन्य संग समांथा के रिश्ते की बात करें तो दोनों ने 2017 में शादी रचाई थी. लेकिन 2021 में उनका तलाक हो गया था. तलाक के बाद नागा ने दूसरी शादी कर ली है, मगर समांथा पार्टनर तलाश रही हैं.