18 अक्टूबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
समांथा रुथ प्रभू जल्द ही अमेजन की सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' में नजर आने वाली हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने शो को शूट करने को लेकर बात की है.
समांथा को myositis नाम की ऑटोइम्यून बीमारी होने के बाद इस शो में लिया गया था. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो बिल्कुल ठीक नहीं थी और ऐसे में शो नहीं करना चाहती थीं.
एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें लगा था कि वो शो में काम नहीं कर पाएंगी. ऐसे में उन्होंने गलाट्टा इंडिया संग बातचीत में शूटिंग के एक दिन का हिस्सा भी बताया.
एक्ट्रेस ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मुझे कंकशन हुआ था और मैंने उसके बाद नाम भूल गई थी. मैं पूरी तरह से ब्लैंक थी. अब जो मैं उसके बारे में सोच रही हूं तो कोई मुझे अस्पताल लेकर नहीं गया था. किसी ने पूछा ही नहीं.'
इसपर शो की राइटर सीता मेनन ने कहा, 'हम डॉक्टर से कॉल पर बात कर रहे थे.' समांथा ने हंसते हुए जवाब दिया, 'कौन सा डॉक्टर?' सीता बोलीं- 'आपको याद नहीं क्योंकि आपके सिर पर चोट लगी थी.'
समांथा ने आगे बताया, 'मुझे याद है मेरे कंकशन के बीच मैंने सुना था कि हमारे पास सेट एक दिन से भी कम वक्त के लिए है. हमें शूट खत्म करना होगा.'
'तो अपने कंकशन में कह रही थी- मैं आ रही हूं, मैं आ रही हूं. और फिर मुझे याद है कोई स्टंट का बंदा मेरे सामने था और फिर मैंने कहा- ये मैं क्या कर रही हूं. फिर उन्होंने बोला- ओके कट, आज नहीं हो पाएगा ये.'
इससे पहले समांथा ने बताया था कि बीमारी के बीच शो का ऑफर मिलने पर उन्होंने डायरेक्टर राज और डीके से भीख मांगी थी कि वो किसी और हीरोइन को अप्रोच करें. हालांकि वो नहीं मानें.
'सिटाडेल: हनी बनी' में समांथा प्रभु को वरुण धवन के साथ रोमांस करते और लड़ाई करते देखा जाएगा. ये शो 7 नवंबर को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगा.