14 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
आज दुनियाभर में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर समांथा रुथ प्रभु ने भी एक खास पोस्ट शेयर कर दी है. इसमें उन्हें किसी के साथ देखा जा सकता है.
मोहब्बत का जश्न मनाने वालों में समांथा भी शामिल हो गई हैं. उनकी सभी तस्वीरें लाल हैं. इनमें एक्ट्रेस को व्हाइट लॉन्जरे पहने देखा जा सकता है.
हालांकि यूजर्स का ध्यान समांथा के अलावा किसी और पर है. एक फोटो में एक्ट्रेस को हाथ में लाल ड्रिंक है तो वहीं उनके सामने किसी और शख्स का भी हाथ है.
फोटो को देखकर यूजर्स के मन में सवाल उठ गया है कि क्या समांथा ने इस पोस्ट से अपने रिश्ते में होने की बात को कन्फर्म कर दिया है?
अपनी पोस्ट में समांथा से दिल, खिले फूल और रेस्टोरेंट की तस्वीरें भी शेयर की हैं. इसके अलावा उन्होंने पार्टनर संग बिताए छोटे-छोटे प्यार भले पलों की लिस्ट भी शेयर की है.
पोस्ट की हर एक तस्वीर गवाही दे रही है कि समांथा प्यार में हैं. काफी वक्त से एक्ट्रेस के रिश्ते में होने की खबरें आ रही हैं. समांथा के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य ने भी हिंट दिया था कि वो मूव ऑन कर चुकी हैं.
हालांकि अभी तक समांथा ने अपने नए मिस्टर राइट का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है. लेकिन उनके दिल की धड़कनें जरूर बढ़ा दी हैं.