'चैन से जीने दो', बीमारी के बाद घटा एक्ट्रेस का वजन, बॉडी शेमिंग पर ट्रोल्स को लताड़ा

5 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

समांथा रुथ प्रभु अपनी नई सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' के साथ धूम मचाने के लिए तैयार है. 7 नवंबर को प्राइम वीडियो पर ये सीरीज स्ट्रीम होगी.

समांथा ने ट्रोल्स को लताड़ा

समांथा ने शो की रिलीज से पहले इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन कर फैंस से बातचीत की. यहां एक यूजर ने उनके घटे हुए वजन पर कमेंट किया, जो एक्ट्रेस को अच्छा नहीं लगा.

2022 में समांथा प्रभु में ऐलान किया था कि उन्हें Myositis नाम का ऑटो इम्यून डिसॉर्डर हुआ है. इसका एक्ट्रेस की हेल्थ के साथ-साथ करियर पर भी बड़ा असर पड़ा है.

पिछले काफी वक्त से समांथा बेहद दुबली-पतली नजर आ रही हैं. ऐसे में उनके फैंस को उनकी चिंता होने लगी. हालांकि ऐसे में कई ट्रोल्स उन्हें वजन बढ़ाने की हिदायत भी देने लगे.

सेशन के दौरान भी ऐसा ही हुआ. एक यूजर ने समांथा को बॉडीशेम करते हुए कहा कि उन्हें अपना वजन बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए. ये बात एक्ट्रेस को पसंद नहीं आई और उन्होंने यूजर को करारा जवाब दे डाला.

एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे वजन पर एक और कमेंट. मैंने अपने वजन पर कमेंट्स की पूरी झड़ी देखी है. अगर आप लोगों को जानना ही है तो बता दूं कि मेरी बीमारी को ध्यान में रखते हुए मैं स्ट्रिक्ट एंटी-इंफ्लेमेटरी डाइट पर हूं.'

'इसकी वजह से मेरा वजन बढ़ने से रुक रहा है. मेरा वजन इसके चलते एक सही जगह पर रुका हुआ है, जो मेरी बीमारी के हिसाब से मुझे सही रखे हुए है.'

समांथा ने आगे कहा, 'लोगों को जज करना बंद कर दो. उन्हें चैन से जीने दो. जियो और जीने दो यार. ये 2024 है.' इसी तरह एक्ट्रेस ने ट्रोल्स का मुंह बंद करवा दिया है.

'सिटाडेल: हनी बनी' की बात करें तो इसमें समांथा रुथ प्रभु के साथ वरुण धवन, सकीब सलीम और अन्य सितारे नजर आएंगे. डायरेक्टर राज और डीके की ये सीरीज 7 नवंबर को रिलीज होगी.