11 AUG
Credit: Social Media
साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु फिलहाल अपनी वर्क लाइफ पर फोकस कर रही हैं.
प्रोफेशनल लाइफ में समांथा ने कामयाबी के झंडे गाड़े हैं, लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्होंने काफी उतार चढ़ाव देखे हैं.
शादी के 4 साल बाद उनका एक्स हसबैंड और एक्टर नागा चैतन्य संग तलाक हो गया था. तलाक के बाद समांथा अकेले ही जिंदगी गुजार रही हैं.
लेकिन एक्ट्रेस के पति लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं. नागा चैतन्य ने बीते दिनों लेडी लव शोभिता धुलिपाला संग सगाई कर ली हैं. दोनों जल्द ही घर बसाने वाले हैं.
एक्स हसबैंड की सगाई के बाद समांथा को भी एक फैन ने शादी के लिए प्रपोज कर डाला है. फैन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए समांथा को शादी के लिए प्रपोज किया है.
Mukesh Chintha नाम के यूजर ने ये दिखाने की कोशिश की है कि वो समांथा के घर गए हैं और घुटनों पर बैठकर उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर रहे हैं.
वीडियो पर उन्होंने लिखा कि वो समांथा को ये बताना चाहते हैं कि उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. वो हमेशा उनके साथ रहेंगे.
यूजर ने ये भी लिखा कि वो समांथा से शादी करने को तैयार हैं अगर वो राजी हैं तो.
फैन के इस स्वीट मैरिज प्रपोजल वीडियो पर समांथा ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने कमेंट सेक्शन में लिखा- बैकग्राउंड के जिम ने मुझे लगभग कंविंस कर लिया है.
बता दें कि एक्स हसबैंड नागा चैतन्य की सगाई के बाद फैंस समांथा को चियर और खुश करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. वैसे सामंथा के लिए फैन का प्रपोजल आपको कैसा लगा?