24 अगस्त 2024
फोटो क्रेडिट: योगेन शाह
साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य ने 8 अगस्त को एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से सगाई रचा ली थी. इसके बाद समांथा के फैंस एक्टिव हो गए.
हाल ही में समांथा डिजाइनर अनामिका खन्ना के कलेक्शन लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं. यहां उन्होंने खूबसूरत ब्लैक आउटफिट पहना था. हालांकि कि एक्ट्रेस की ट्रांसफॉर्मेशन ने फैंस को चिंता में डाल दिया.
सोशल मीडिया पर इवेंट से समांथा की वीडियो और फोटो वायरल हो रही हैं. इनमें एक्ट्रेस काफी दुबली-पतली और कमजोर नजर आ रही हैं. इसे लेकर फैंस परेशान हैं.
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि समांथा का काफी वजन घट गया है. ऐसे में उनके वायरल वीडियो पर तमाम यूजर्स उनकी हेल्थ हो लेकर सवाल पूछ रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'समांथा ठीक तो हैं?' दूसरे ने लिखा, 'मुझे नहीं लगता ये ट्रांसफॉर्मेशन हेल्दी है.' एक और यूजर ने लिखा, 'वो पिछले काफी वक्त से बीमार रही हैं. अगर उसकी वजह से ऐसा हुआ है तो मैं हैरान नहीं हूं.'
2022 में एक्ट्रेस को myositis नाम का रेयर ऑटोइम्यून डिजीज हुआ था, जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. इस बारे में कई बार समांथा बात कर चुकी हैं.
ये एक्ट्रेस के नागा चैतन्य से तलाक के बाद की बात है. चैतन्य और समांथा ने 2017 में शादी की थी. 2021 में दोनों अलग हो गए थे. अब चैतन्य दूसरी शादी कर रहे हैं.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो समांथा रुथ प्रभु को जल्द वरुण धवन के साथ प्राइम वीडियो की सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' में देखा जाएगा. ये रूसो ब्रदर्स के प्रोडक्शन में बना शो है.