11 JAN
Credit: Instagram
एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु करियर में काफी अच्छा कर रही हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव चल रहे हैं.
समांथा की तबीयत कुछ समय से ठीक नहीं चल रही है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करके बताया है कि उन्हें चिकनगुनिया हो गया है.
समांथा काफी तकलीफ में हैं. उन्हें जोड़ों में काफी ज्यादा दर्द भी है. लेकिन फिर भी उन्होंने वर्कआउट करना नहीं छोड़ा.
समांथा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो जिम में इंटेंस वर्कआउट करती हुई नजर आ रही हैं.
हालांकि, समांथा ने अपना चेहरा नहीं दिखाया है. उन्होंने कैमरे की तरफ पीठ की हुई है.
एक्ट्रेस ने वर्कआउट वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'चिकनगुनिया से रिकवर करना मजेदार है. जोड़ों में दर्द और बाकी सब हो रहा है.'
समांथा की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. फैंस एक्ट्रेस के लिए परेशान हो रहे हैं और उन्हें जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं दे रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले 2022 में समांथा ने खुलासा किया था कि उन्हें ऑटोइम्यून मायोसिटिस नाम की बीमारी हुई है. इस दौरान एक्ट्रेस काफी तकलीफ से गुजरी थीं. अब उन्हें चिकनगुनिया हो गया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो समांथा आखिरी बार वेब सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' में दिखी थीं. सीरीज में उन्होंने काफी दमदार एक्शन किया था.