24 Mar 2025
Credit: Instagram
समांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य एक समय पर पावर कपल माने जाते थे. लेकिन शादी के 4 साल बाद अलग होकर दोनों ने हर किसी को हैरान कर दिया था.
समांथा और नागा चैतन्य का तलाक साल 2021 में हुआ था. लेकिन अलग होने के 4 साल बाद दोनों एक बार फिर चर्चा में हैं. समांथा को लेकर अब ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने नागा चैतन्य से तलाक के वक्त एलिमनी लेने से इनकार कर दिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, समांथा ने तलाक के बाद एलिमनी में मिलने वाले 200 करोड़ रुपये लेने से इनकार कर दिया था.
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि समांथा अपनी लाइफ में इंडीपेंडेंट थीं. उन्हें तलाक के बाद नागा चैतन्य से किसी भी तरह की फाइनेंशियल हेल्प नहीं चाहिए थी. वो अपने करियर और हेल्थ पर फोकस करना चाहती थीं.
समांथा जब 'कॉफी विद करण' शो में गेस्ट बनकर आई थीं. तब करण जौहर ने एक्ट्रेस से पूछा था कि उन्होंने अपने बारे में सबसे खराब अफवाह क्या सुनी है
इसपर समांथा ने जवाब दिया था- यही कि मैंने एलिमनी में 250 करोड़ रुपये लिए हैं. हर सुबह मैं इनकम टैक्स वालों के इंतजार में उठती हूं और दरवाजा खोलती हूं कि कब उनकी टीम आएगी और मैं उन्हें दिखाऊंगी कि कुछ भी नहीं है.
पहले तो लोगों ने ये बातें बनाईं कि मैंने एलिमनी ली है. फिर मुझे लेकर ये कहा गया कि मैंने प्री-नप साइन किया है तो मैं एलिमनी मांग ही नहीं सकती हूं.
बता दें कि तलाक के बाद कपल लाइफ में मूव ऑन कर चुका है. नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से दूसरी शादी कर ली है. वहीं, समांथा का नाम फिल्ममेकर राज निदिमोरू संग जोड़ जा रहा है.