29 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्टर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला हैदराबाद में शादी करने वाले हैं. दोनों की प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू हो गई हैं. इस बीच फैंस समांथा रुथ प्रभु को याद कर रहे हैं.
ये चैतन्य की दूसरी शादी है. इससे पहले 2017 में एक्टर ने समांथा से शादी रचाई थी. चार साल बाद दोनों अलग हो गए. अब नागा चैतन्य जिंदगी को दोबारा एक नया मौका दे रहे हैं.
साल 2017 में नागा चैतन्य और समांथा रुथ प्रभु ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी. क्रिश्चियन सेरेमनी में एक्ट्रेस ने खूबसूरत व्हाइट गाउन पहना था.
उन दिनों समांथा का वेडिंग लुक धड़ल्ले से वायरल हुआ था. हालांकि तलाक के बाद जो एक्ट्रेस ने अपने वेडिंग गाउन के साथ किया, उसके चर्चे उनकी शादी से भी ज्यादा हुए.
समांथा ने डिजाइनर क्रेशा बजाज से अपने वेडिंग गाउन को काले रंग में रंगवाकर एक खूबसूरत ड्रेस तैयार करवाई थी. 2016 में बने इस गाउन की 2024 में सूरत ही बदल गई थी.
अप्रैल 2024 में समांथा को Elle Sustainability Awards 2024 में लीडर ऑफ चेंज फीमेल का अवॉर्ड दिया गया था. सस्टेनेबिलिटी का पैगाम देते हुए समांथा अपने वेडिंग गाउन से बनी जबरदस्त ड्रेस पहने अवॉर्ड शो में पहुंची थीं.
समांथा के नए लुक को रिवेंज ड्रेस का नाम दिया गया. माना गया कि उन्होंने चैतन्य संग अपनी यादों को खत्म कर नई यादें बनाई हैं. एक्ट्रेस का ये कातिलाना लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की बात करें तो हैदराबाद में दोनों 4 दिसंबर को सात फेरे लेंगे. इस शादी में दोनों के परिवार संग करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होने वाले हैं.