ससुर से पति की गर्लफ्रेंड्स की चुगली करती थी एक्ट्रेस, शादी के 4 साल बाद हुआ तलाक

9 Aug 2024

Credit: Instagram

समांथा और नागा चैतन्या को फैंस कभी पावर कपल मानते थे. लेकिन उनकी शादी का बंधन बस 4 साल चलेगा, इसका फैंस को अंदाजा नहीं था.

समांथा का नागार्जुन संग बॉन्ड

नागा संग भले ही समांथा का रिश्ता कड़वा हो चुका हो. लेकिन एक्स ससुर नागार्जुन संग अभी भी उनका बॉन्ड बरकरार है.

बहू-ससुर का ये बॉन्ड कितना फ्रेंडली था, वो इस बात से मालूम होता है कि एक्ट्रेस नागार्जुन संग चैतन्या की एक्स के बारे में बात करती थीं.

इसका खुलासा अपने एक पुराने इंटरव्यू में समांथा ने किया था. उन्होंने कहा था- एक वक्त मैं और नागार्जुन आपस में चैतन्या की गर्लफ्रेंड्स के बारे में डिस्कस करते थे.

मैं उन्हें नागार्जुन की सभी गर्लफ्रेंड्स की पूरी जानकारी देती थी. इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने नागा संग अपनी इंटीमेट वेडिंग पर भी बात की थी.

नागा से तलाक के बाद समांथा के लिए मूव ऑन करना मुश्किल रहा था. बेटे की शोभिता संग सगाई के बाद नागार्जुन ने एक इंटरव्यू में समांथा के बारे में बात की है.

नागार्जुन का कहना है समांथा संग उनका रिश्ता नहीं बदला है. एक्ट्रेस अभी भी उनके लिए बेटी की तरह हैं. वो कभी बदलेगा नहीं.

नागार्जुन ने कहा- एक कपल के बीच क्या होता है वो एकदम अलग चीज है. लेकिन समांथा संग मेरे अभी भी अच्छे रिश्ते हैं.

नागा चैतन्य और समांथा प्रभु ने 2017 में शादी की थी. 2021 में वे अलग हुए. समांथा ने नागा की सगाई पर रिएक्ट नहीं किया है.