मां बनना चाहती थीं समांथा, बेबी प्लानिंग से पहले हुआ तलाक, टूटा सपना

9 Aug 2024

Credit: Instagram

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की सगाई की तस्वीरों ने फैन्स के बीच जश्न का माहौल बना दिया है. वहीं कई लोगों को नागा की Ex वाइफ समांथा प्रभु की चिंता भी सता रही है.

मां बनना चाहती थीं समांथा 

नागा और शोभिता की सगाई के बाद समांथा को लेकर भी कई बातें सामने आ रही हैं. नागा और समांथा ने 2021 में तलाक की अनाउंसमेंट की थी.

कपल के तलाक के बाद शाकुंतलम प्रोड्यूसर नीलिमा ने बताया था कि जिस वक्त उन्होंने समांथा को फिल्म के लिए अप्रोच किया, उन्होंने उनके सामने एक शर्त रखी. 

समांथा ने कहा कि मुझे फिल्म की स्टोरी लाइन पसंद है. लेकिन इसकी शूटिंग 2021 के जुलाई-अगस्त तक खत्म हो जानी चाहिए. क्योंकि वो फैमिली स्टार्ट करना चाहती हैं. 

प्रोड्यूसर ने कहा कि समांथा के लिए उस समय मां बनना उनकी जिंदगी की पहली प्रायोरिटी थी.

जब पूरी टीम ने एक्ट्रेस को भरोसा दिलाया कि जुलाई-अगस्त तक शूटिंग पूरी हो जाएगी, तो वो बहुत खुश हो कर फिल्म में काम करने को तैयार हो गई थीं.

नीलिमा ने ये भी बताया कि समांथा ने उनसे ये भी कहा था कि मां बनने के बाद वो काम से ब्रेक लेकर अपने बच्चे पर फोकस करेंगी.

शादी के 6 महीने बाद नागा और समांथा ने Film Companion को दिए इंटरव्यू में भी बेबी प्लानिंग का जिक्र किया था. कपल का कहना था वो फैमिली शुरू करना चाहते हैं, लेकिन उसके लिए वो डेट फिक्स करेंगे.

कपल अपने पहले बेबी को लेकर एक्साइटेड था. लेकिन तलाक के बाद दोनों का सपना सिर्फ सपना रह गया.