सुबह चढ़ा आई वी फ्लूड, दोपहर में किया एक्शन, एक्ट्रेस ने बताया बीमारी में शूट करने का दर्द 

24 Oct 2024

Credit: Youtube

पॉपुलर एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु जल्द ही अमेजन प्राइम की सीरीज 'हनी बनी' में नजर आएंगी. इस शो में वो एक स्पाई के रोल में हैं और ताबड़तोड़ एक्शन करती नजर आ रही हैं. 

समांथा ने शेयर किया दर्द 

'हनी बनी' के ट्रेलर में समांथा का ये हाई एक्शन अवतार जनता को बहुत पसंद आ रहा है. लेकिन समांथा के लिए ये काम बहुत मुश्किल था क्योंकि उन्होंने बीमारी में ये एक्शन सीन्स शूट किए हैं. 

समांथा ने कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर रिवील किया था कि उन्हें मायोसाइटिस कहते हैं. इस कंडीशन में शरीर का इम्युनिटी सिस्टम, मसल्स को अटैक करने लगता है. 

अब समांथा ने बताया है कि उन्होंने कितने दर्द में 'हनी बनी' के एक्शन सीन्स शूट किए. सिनेमा एक्सप्रेस के साथ बातचीत में समांथा ने बताया वो सुबह आई वी लगवाकर, दिन में एक्शन करती थीं.

उन्होंने कहा, 'जब मैंने ये शो देखा तो मुझे यकीन भी नहीं हुआ कि मैंने ये कर लिया है. ऐसा भी हुआ है कि सुबह मुझे आई वी फ्लूड्स चढ़े हैं और दोपहर में मैंने एक्शन सीन शूट किए हैं.' 

'मुझे नहीं लगता कि बाकी क्रू को ये पता भी है. कई दिन ऐसा हुआ है कि सुबह मेरी तबियत खराब थी और राज ने आकर मुझसे पूछा है, 'तुम शूट कर पाओगी, पक्का?''

'मेरा जवाब होता था- 'मुझे नहीं लगता मैं आज शूट कर पाऊंगी.' लेकिन पता नहीं कैसे मैंने ये कर लिया.' 

समांथा के साथ इस शो में वरुण धवन भी हैं. 'सिटाडेल: हनी बनी' प्रियंका चोपड़ा स्टारर इंटरनेशनल शो 'सिटाडेल' कला इंडियन स्पिन-ऑफ है. ये  7 नवंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगा.