4 DEC
Credit: Instagram
साउथ स्टार नागा चैतन्या दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे हैं. लेडीलव शोभिता धुलिपाला संग वो बुधवार (4 दिसंबर) को ग्रैंड वेडिंग करेंगे.
शोभिता से पहले एक्टर की पत्नी समांथा रुथ प्रभु थीं. दोनों ने 2017 में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. 2021 में उनका तलाक हो गया.
लेकिन आज भी समांथा एक्स हसबैंड को पूरी तरह भुला नहीं सकी हैं. इसका सबूत उनकी इंस्टा पर नागा संग मौजूद से फोटो से लगता है.
जी हां, तलाक के बाद भी समांथा ने एक्स नागा संग वेडिंग फोटो डिलीट नहीं की है. एक दफा उन्होंने इन फोटोज को आर्काइव जरूर किया था.
फैंस एक्ट्रेस की इंस्टा पर नागा संग शादी की फोटो देख हैरान हैं. उन्होंने एक्ट्रेस से तुरंत इस फोटो को डिलीट करने को कहा है.
ये वेडिंग फोटो 23 नवंबर 2017 को समांथा ने नागा के जन्मदिन पर शेयर की थी. कैप्शन में उन्होंने नागा को अपना सब कुछ बताया था.
एक्ट्रेस ने दुआ की थी कि नागा को उनकी जिंदगी में सारी खुशियां मिले. फोटो में एक्ट्रेस प्यार से नागा को गाल पर किस कर रही हैं.
लोगों का मानना है समांथा अभी भी नागा से प्यार करती हैं. यूजर्स ने हार्ट ब्रेकिंग इमोजी बनाया है. एक ने लिखा- डिलीट कर दीजिए अब क्या फायदा है.
समांथा की फीड पर नागा संग एक और फोटो मौजूद है. ये फ्रेंड्स के रीयूनियन की तस्वीर है. जहां एक्स कपल अपने बेस्ट बडीज संग पोज दे रहा है.
फैंस ने समांथा को स्ट्रॉन्ग रहने को कहा है. शादी टूटने के बाद एक्ट्रेस का फोकस काम पर है. वो बॉलीवुड में भी पैर जमा रही हैं.