16 जुलाई 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस समांथा के लिए पिछले 3 साल बहुत स्ट्रगल भरे रहे हैं. समांथा ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि इस अनुभव ने उन्हें कैसे बदला है.
2021 में समांथा का, तेलुगू एक्टर नागा चैतन्य से डिवोर्स हुआ था. दोनों ने 2017 में शादी की थी और 4 साल में अलग हो गए.
2022 में समांथा ने अनाउंस किया था कि उन्हें एक मसल डिसऑर्डर 'मायोसाइटिस' है. इसके ट्रीटमेंट के लिए उन्होंने एक्टिंग से करीब साल भर का ब्रेक लिया.
अब समांथा अगस्त से फिर से शूटिंग पर लौट रही हैं. इस बारे में समांथा ने Elle India को बताया कि वो फिर से एक्टिंग में पूरा जोर लगाने के लिए तैयार हैं.
खुद पर भारी गुजरे 3 सालों के बारे में भी समांथा ने बात की. समांथा ने कहा कि आज वो जहां हैं, वहां तक आने के लिए वो 'आग से होकर' गुजरी हैं.
समांथा बोलीं, 'हम सब चाहते हैं कि अपनी जिंदगी में कुछ चीजें बदल पाते. कभी कभी लगता है कि मैंने जो कुछ झेला, क्या उनसे गुजरने की जरुरत मुझे थी?'
'लेकिन पीछे देखते हुए मुझे लगता है कि और कोई तरीका हो भी नहीं सकता था.'
लाइफ मैसेज शेयर करते हुए समांथा ने कहा, 'जिंदगी जो कुछ आपकी तरफ उछाले, उससे डील करना ही पड़ता है. इन चीजों से बाहर निकलना ही आपकी जीत है.'
उन्होंने आगे बताया, 'मुझे अब पहले से ज्यादा मजबूत और रूटेड महसूस होता है. क्योंकि यहां तक आने के लिए मैं आग से होकर गुजरी हूं.'
समांथा बताती हैं कि अब उन्हें आध्यात्म में बहुत विश्वास हो गया है और उन्हें ये अपना 'बेस्ट फ्रेंड' लगने लगा है.