4 महीने स्क्रीन से दूर रहा एक्टर, नहीं आया कुछ समझ, बोला- लोगों को लगा गायब...

23 Feb 2025

Credit: Samarth Jurel

रियलिटी शो 'बिग बॉस' में शानदार गेम खेलने के बाद समर्थ जुरेल ने दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाई. हाल ही में समर्थ ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे वो शो के बाद 4 महीने गायब हो गए.

कहां गायब हो गए थे समर्थ?

समर्थ ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा- जब मैं बिग बॉस से बाहर आया तो सच कहूं मैं कन्फ्यूज हो गया था कि आखिर ऑडियन्स को क्या दिखाऊं.

"क्या मैं अपनी रियल साइड दिखाऊं या फिर फिक्शन शो चुनूं. कन्फ्यूज हो गया था कि जो शो ने मुझे प्लेटफॉर्म दिया और मैं दर्शकों के बीच छाया, उसको मैं किस तरह इस्तेमाल करूं."

"मैं 4 महीने के लिए गायब हो गया था और फिर मुझे एक प्रोजेक्ट मिला. दाढ़ी बढ़ा ली तो लोगों को लगा कि गायब हो गया. फिर मुझे अहसास हुआ कि मुझे मिक्स काम करना चाहिए. फिक्शन और नॉन फिक्शन दोनों."

"इंडस्ट्री में टैग्स मिलने की बात करूं तो कुछ साल पहले तक एक्टर्स को टैग्स मिलते थे. उन्हें टाइपकास्ट किया जाता था. अब कहते हैं कि हमें टीवी एक्टर्स नहीं चाहिए."

"मैंने जब इंडस्ट्री ज्वॉइन की तो मुझे कहा गया कि कैमियो रोल्स मत करना. वरना टाइपकास्ट हो जाएगा. मैंने एक सीरियल में एक दिन का रोल किया था, जिसके लिए मुझे मना किया गया था. आज मैं बालाजी के साथ हूं और काम कर रहा हूं."