24 Feb 2025
Credit: Samarth Jurel
टीवी एक्टर समर्थ जुरेल कुछ समय तक ईशा मालवीय संग रिश्ते में रहे. दोनों के रिश्ते का खुलासा रियलिटी शो 'बिग बॉस' में हुआ.
पर जब शो खत्म हुआ तो समर्थ और ईशा अलग हो गए. दोनों ने ही इंटरव्यू में ब्रेकअप की बात को कुबूल किया था, जिसके बाद फैन्स काफी शॉक्ड रह गए थे.
अब समर्थ ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में ब्रेकअप पर बात की. बताया कि ब्रेकअप का असर आखिर उनकी जिंदगी में कैसा रहा.
समर्थ ने कहा- मैं अभी सिंगल हूं. और अब सोचता हूं कि आना है तो आओ, नहीं तो कोई बात नहीं. मेरा प्यार में बुरा एक्स्पीरियंस तो था ही नहीं, मैंने ऐसा तो कभी कहा ही नहीं.
"मुझे लगता है कि आपको लाइफ में अच्छी चीजें और पॉजिटिविटी ढूंढनी चाहिए. मैंने वो ढूंढी है और मैं ब्रेकअप के बाद ठीक हूं."
बता दें कि समर्थ और ईशा की दोस्ती से दोनों के ही पेरेंट्स को ऐतराज था. जिसकी वजह से शो खत्म होने के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.