कॉमेडियन ने प्रॉपर्टी में मांगा हिस्सा, 'जलसा' में घुसने पर हुई थी पिटाई, सुनकर हंसे अमिताभ

30 JAN

Credit: Instagram

कौन बनेगा करोड़पति में पॉपुलर यूट्यूबर्स धमाल मचाने को तैयार हैं. एक स्पेशल एपिसोड में समय रैना, तन्मय भट्ट, भुवन बाम शिरकत करेंगे.

समय की बातों पर हंसे अमिताभ

शो का एक प्रोमो वायरल है जिसमें समय रैना ने अमिताभ बच्चन को अपने जोक्स पर खूब हंसाया. आइकॉनिक फिल्म सूर्यवंशम को रोस्ट किया.

समय अपने वायरल शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के लिए फेमस हैं. वहां पर आने वाले सेलेब्रिटी गेस्ट को खूब रोस्ट किया जाता है.

समय ने अपना वो स्वैग केबीसी में भी दिखाया. उन्होंने बिंदास होकर बिग बी के सामने जोक्स क्रैक किए. कुछ मजेदार खुलासे भी किए.

स्टैंडअप कॉमेडियन ने बताया कि उन्होंने बिग बी की पहली, दूसरी, तीसरी बार जो फिल्म देखी वो सूर्यवंशम थी. क्योंकि सैट मैक्स चैनल पर वो रिपीट आती थी.

समय ने मूवी के एक सीन का जिक्र करते हुए पूछा- जब आपको कल पता चल गया था कि खीर में जहर है, तो फिर आपने वो खीर क्यों खाई?

कॉमेडियन ने सदी के महानायक से हाथ जोड़कर प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगा. कहा- बेटा बना ही दिया है तो सर प्रॉपर्टी में थोड़ा हिस्सा दे दीजिए.

समय ने बताया उन्होंने कई बार बिग बी का बंगला बाहर से देखा है. एक बार घुसने की कोशिश की थी, जिसके बाद उन्हें बुरी तरह पीटा गया.

उन्हें ही नहीं उनकी दादी को भी ढूंढकर पीटा गया. समय खुद को रोस्ट करने से नहीं रुके. उन्होंने कहा- यकीन नहीं हो रहा आपको हमारे साथ बैठना पड़ रहा है.

समय के इन जोक्स पर बिग बी खूब हंसे. फैंस ने शायद ही अमिताभ को शो में इतना खुलकर हंसते हुए पहले कभी देखा होगा. इस एपिसोड का सबको इंतजार है.