22 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कॉमेडियन समय रैना अपने शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के चलते विवादों में बने हुए हैं. शो के एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर कमेंट करने के बाद उनकी मुश्किलें शुरू हुईं.
एपिसोड के बाद समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया की आलोचना हुई. साथ ही 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर अश्लीलता फैलाने का भी आरोप लगा. इसके बाद दोनों के ही खिलाफ अलग-अलग राज्यों में FIR भी दर्ज की गई.
आलोचना और विवाद के बढ़ने के बाद यूट्यूब ने शो के उस एपिसोड को डिलीट कर दिया था. इसके बाद कॉमेडियन ने खुद शो के सारे एपिसोड डिलीट किए और सोशल मीडिया से दूरी बना ली.
विवादों में फंसने के बाद अब समय रैना ने पहली बार यूट्यूब पर एक पोस्ट शेयर की है. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है और इसपर कॉमेडियन के तमाम फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
अपने यूट्यूब अकाउंट के मेंबर्स के लिए समय रैना ने खास मैसेज पोस्ट किया. इसमें उन्होंने हार्ट और हग इमोजी शेयर की है. इस छोटी-सी पोस्ट ने फैंस का दिल खुश कर दिया है.
अभी तक कॉमेडियन की इस पोस्ट को 36 हजार यूजर्स लाइक पर चुके हैं. इसपर 11 हजार से ज्यादा कमेंट हैं. यूजर्स समय के कमबैक की दुआ मांग रहे हैं. तो वहीं उन्हें कुछ हिम्मत रखने की दुआ दे रहे हैं.
एक फैन ने कमेंट किया, 'तुमसे जलते हैं लोग. तुम्हारा कमबैक लेजेंडरी होगा. हिम्मत रखो समय.' दूसरे ने लिखा, 'हम सब इसी उम्मीद पर जी रहे हैं कि समय संभाल लेगा.'
हाल ही में समय रैना ने कनाडा में स्टैंडअप शो किया था. इसमें मौजूद एक फैन ने बताया था कि कॉमेडियन काफी कमजोर हो गए हैं. उन्होंने मजाक में ऑडियंस ने कहा था कि उनके वकील की फीस के भरने के लिए शुक्रिया.