'मेंटल प्रेशर में समय, शो शुरू करने से पहले आंखों में थे आंसू', फैन ने बताया कॉमेड‍ियन का हाल

20 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कॉमेडियन समय रैना इन दिनों मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. समय के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड के बाद उनपर FIR और केस दर्ज कर दिए.

समय रैना ने ली चुटकी

अब समय रैना ने एक स्टैंडअप शो किया. कनाडा के एडमोंटन में अपनी परफॉरमेंस के दौरान समय रैना ने खुद को लेकर चल रही कॉन्ट्रोवर्सी पर चुटकी ली. शो पर पहुंचे एक फैन ने अपनी फेसबुक पोस्ट में इस बारे में बताया है.

फैन ने अपने पोस्ट में लिखा, 'पहली बार मैंने 25 साल के लड़के को इतने मेंटल प्रेशर में देखा. उसकी आंखों के नीचे गड्डे थे, चेहरा एकदम सूख चुका था और बाल बिखरे हुए थे.'

'स्टेज पर वो धूल से भरी ब्लैक हुडी पहनकर आया था. उसके माइक पर आते ही पहले शब्द थे- मेरे वकील की फीस भरने के लिए थैंक यू.' 

फैन ने आगे बताया, 'पहली बार मैंने हमारी पीढ़ी के 7 हजार 'खराब' लोगों को उसके लिए चियर करते हुए देखा. शो शुरू होने से पहले वो खड़ा था, उसकी आंखों में आंसू थे.' 

अपनी कॉन्ट्रोवर्सी पर चुटकी लेते हुए समय रैना ने शो के दौरान कहा, 'इस शो में बहुत से ऐसे पल आएंगे जब आपको लगेगा कि मैं कुछ बहुत फनी बोल सकता था...'

लेकिन उन पलों में आप बियर बाइसेप (रणवीर इलाहाबादिया) को याद कर लेना. शायद समय खराब चल रहा है मेरा. पर याद रखना दोस्तों मैं समय हूं.'

समय रैना अपने शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर इलाहाबादिया के पेरेंट्स के सेक्स पर कमेंट के बाद चर्चा में आए थे. शो को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि समय पर अलग-अलग शहरों में FIR दर्ज हो गई.