19 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कॉमेडियन समय रैना का शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' सुर्खियों में बना हुआ है. यंग टैलेंट को स्टेज देने वाले इस शो में एक कॉमेडियन के जोक के बाद से इंटरनेट पर हंगामा मच गया है.
समय रैना के शो में एक महिला कॉमेडियन ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन पर एक जोक मारा, जो शो के जज और ऑडियंस को काफी फनी लगा. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स के गले नहीं उतरा.
'इंडियाज गॉट लेटेंट' में बंटी बनर्जी नाम की एक महिला ने स्टैंडअप परफॉरमेंस दी. बंगाल और बिहार पर जोक्स से उन्होंने शुरुआत की और फिर बताया कि वो 2 साल की बेटी की मां हैं.
बंटी ने कहा कि पिछले दो सालों से वो ठीक से सो नहीं पाई हैं. इसके बाद उन्होंने कहा, 'दीपिका पादुकोण भी हाल में मां बनी हैं, है ना? बढ़िया है. अब उन्हें पता चला होगा कि असली डिप्रेशन क्या है.'
बंटी का ये जोक सुनकर जज पैनल पर बैठे कॉमेडियन समय रैना, एक्टर रघु राम, कॉमेडियन तन्मय भट्ट, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सिड वॉरियर और बलराज सिंह घई के होश उड़ गए.
जोक पर जज समेत ऑडियंस भी हंसने लगी. हालांकि इंटरनेट पर वायरल हो गए इस वीडियो को देख यूजर्स भड़क उठे हैं. यूजर्स का कहना है कि डिप्रेशन का मजाक उड़ाना गलत और असंवेदनशील है.
समय और उनके शो को ट्रोल किया जा रहा है. इसका जवाब भी कॉमेडियन ने दे दिया है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पूरे विवाद को लेकर अपना रिएक्शन शेयर किया.
उन्होंने लिखा, 'जो भी लोग ट्विटर पर भड़क रहे हैं, उनसे एक दरख्वास्त है- क्या आप प्लीज मेरे यूट्यूब कमेंट सेक्शन में भड़क सकते हैं ताकि मुझे ट्रैक्शन से कम से कम एड रेवेन्यू मिल जाए.'
इसके साथ ही समय ने अपने वीडियो का लिंक भी शेयर किया है. सोशल मीडिया पर एक सेक्शन नाराज है, तो दूसरे का कहना है कि लोगों को एक मजाक को मजाक के तरीके से लेना चाहिए.