मिसकैरेज के बाद एक्ट्रेस का रो-रोकर बुरा हाल, सास ने संभाला, बहू को देख ससुर भी हुए इमोशनल 

29 DEC

Credit: Instagram\ Youtube

भोजपुरी स्टार संभावान सेठ इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. 3 महीने की प्रेग्नेंसी के बाद एक्ट्रेस का मिसकैरेज हो गया है. 

दर्द में संभावना

संभावना अभी तक बच्चा खोने से दर्द से बाहर निकल नहीं पाई हैं. ऐसे में एक्ट्रेस के सास और ससुर दिल्ली से मुंबई उन्हें संभालने पहुंचे.  

सास को देखकर संभावना काफी इमोशनल हो गईं. संभावना ने पहले सास के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और फिर वो सास के गले लगकर फूट-फूटकर रोईं.

संभावना को रोता देखकर सास भी इमोशनल हो गईं. उन्होंने एक्ट्रेस को संभाला. खूब लाड किया.

बहू को रोता देख संभावना के ससुर का भी चेहरा उतर गया. वो भी कुछ पलों के लिए इमोशनल हो गए. 

अविनाश ने फिर अपने मजाकिया अंदाज से सभी को हंसाया और उनके मूड को ठीक किया.

सास-ससुर से मिलने के बाद संभावना सेठ भी हंसती-मुस्कुराती नजर आईं. वो अपने दर्द को भूल गईं. सास ससुर संग संभावना का बॉन्ड फैंस को काफी पसंद आ रहा है. 

बता दें कि मां बनने के लिए संभावना काफी दर्द से गुजर रही हैं. उनका 4 बार IVF फेल हो चुका है. 5वीं बार में उन्होंने कंसीव किया था. 

वो 3 महीने की प्रेग्नेंट थीं, लेकिन फिर अचानक एक्ट्रेस का मिसकैरेज हो गया और मां बनने की उनकी उम्मीद एक बार फिर टूट गई. फैंस उन्हें जल्द से जल्द मां बनने की दुआएं दे रहे हैं.