शादी के 8 साल बाद तीसरे हनीमून पर एक्ट्रेस, समंदर किनारे पति संग हुई रोमांटिक, बोली- ये पल...

17 July 2024

Credit: Social Media

भोजपुरी क्वीन संभावना सेठ इन दिनों पति संग गोवा में खूबसूरत क्वालिटी टाइम एन्जॉय कर रही हैं

संभावना का हनीमून

दरअसल, 8 साल पहले संभावना ने 14 जुलाई को अविनाश द्विवेदी संग शादी रचाई थी. अब उन्होंने खास अंदाज में वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. 

शादी की 8वीं सालगिरह पर एक्ट्रेस गोवा में अपने हनीमून को फिर से रीक्रिएट कर रही हैं.

संभावना अपने मिनी हनीमून की झलक Vlog में फैंस को दिखा रही हैं. कपल ने गोवा पहुंचकर बीच पर रोमांटिक टाइम स्पेंड किया. 

संभावना समंदर किनारे पति संग रोमांटिक होती भी नजर आईं. गोवा की बारिश में संभावना हर पल को एन्जॉय कर रही हैं. उनकी खुशी देखने लायक है. 

संभावना ने अपने होटल का टूर भी कराया. उन्हें अपने लग्जरी होटल का रूम और बालकनी काफी रिलैक्सिंग लगी. 

बता दें कि ये संभावना सेठ का तीसरा हनीमून है. शादी के बाद उन्होंने दो अलग हनीमून एन्जॉय किए थे. अब 8वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर वो तीसरे हनीमून पर हैं. 

संभावना की बात करें तो वो भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम हैं. उन्होंने कई आइटम सॉन्ग्स में अपने शानादर डांस से फैंस को क्रेजी किया है. एक्ट्रेस बिग बॉस भी कर चुकी हैं.