राइटर से एक्टर बन छाए संभावना सेठ के पति, 'देसी छोरा' बन जीता दिल, पत्नी से अलग बना पाएंगे पहचान?

18 Mar 2025

Credit:  Instagram

अविनाश द्विवेदी को लोग आमतौर पर भोजपुरी एक्ट्रेस और यूट्यूबर संभावना सेठ के पति के तौर पर जानते हैं. कई लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि आखिर अविनाश करते क्या हैं?

अविनाश ने जीता दिल

Credit: Credit name

लेकिन अब हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'दुपहिया' में संभावना सेठ के पति अविनाश द्विवेदी को गजब की एक्टिंग करता देख फैंस दंग रह गए. 

जी हां, वेब सीरीज 'दुपहिया' में संभावना के पति अविनाश ने कुबेर त्रिपाठी का रोल प्ले किया है. गांव का छोरा बनकर अविनाश ने कमाल का काम किया है. अविनाश की एक्टिंग फैंस का दिल जीत रही है. 

'दुपहिया' सीरीज में अविनाश ने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं की है, बल्कि वो सीरीज के राइटर भी हैं. इस सीरीज को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. 

बता दें कि अविनाश एक्टर होने के साथ एक कमाल के राइटर भी हैं. अविनाश 'दुपहिया' के अलावा सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'ककूड़ा' के भी स्क्रीनप्ले राइटर रहे हैं. 

इसके अलावा अविनाश एक फेमस यूट्यूबर भी हैं. वो अपने यूट्यूब चैलन पर कई मजेदार कॉमेडी, प्रैंक और डांस वीडियोज शेयर करते हैं.

अविनाश द्विवेदी का टैलेंट देख फैंस उनके मुरीद हो गए हैं. अविनाश को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है. आपको दुपहिया में अविनाश का देसी अंदाज कैसा लगा?