1 DEC 2024
Credit: Instagram
संभावना 43 साल की हैं. उन्होंने 6 साल छोटे अविनाश द्विवेदी से 2016 में लव मैरिज की थी, लेकिन अभी तक वो मां नहीं बन पाई है. इस वजह से उन्हें अक्सर ताने सुनने पड़ते हैं.
संभावना ने अपने व्लॉग में इस बात पर दुख जताते हुए कहा कि क्यों लोग इस दर्द को समझ नहीं पाते हैं और एक दूसरे का ही मजाक बनाते हैं.
संभावना ने कहा- सोचो ये डॉग होकर हमारी फीलिंग्स समझती है, लेकिन हम इंसान होकर नहीं समझ पा रहे कि हम दूसरों के साथ क्या कर रहे हैं.
हम तो चलो ऐसी लाइन में हैं कि ज्यादा माइंड नहीं करते, हालांकि फर्क तो बहुत पड़ता है लेकिन उनका सोचो जो ये सब रोज अपने घर में ही झेलते होंगे.
जो लोग गंदे कमेंट्स लिखते हैं बच्चा नहीं हो सकता, इसके अंदर ये दिक्कत है. देखो पति की दूसरी शादी करा दो, जितने भी लोग मुझे फॉलो कर रहे हैं उन्हें ये कमेंट्स दिखते होंगे.
मैं ये सोचती हूं कि हम लोग तो कभी देखते हैं, रो लेते हैं, फिर आगे निकल जाते हैं. पर वो क्या करती होंगी जो सास से, रिलेटिव्स से या आस पड़ोस से ताने सुनती हैं.
संभावना ने आगे कहा- कई लोगों का टार्गेट ही यही होता है कि अच्छा इनके पास ये नहीं इसी पर चोट करो. इनके पास पैसा है खुशियां है, लेकिन बच्चा नहीं, उसी चीज पर वार करेंगे.
लोगों का ना जो ये दिमाग चल रहा है ये किस तरह की खुराफाती है, कि आपको बच्चा नहीं है तो आप खत्म हो. आपकी लाइफ में कुछ हो ही नहीं सकता, अगर आपका बच्चा नहीं है.
ऐसा थोड़ी ना होता है, बच्चा ही सबकुछ नहीं होता लाइफ में, आपकी खुशी सबसे जरूरी है, हेल्थ जरूरी है. मैं बहुत दिनों से ऐसे कमेंट्स देख रही हूं, काश मैं इन्हें समझा पाती...
किसी की मजबूरी का मजाक बनाना कहां तक ठीक है. जैसा करोगे आप किसी के साथ आपको भी बदले में कुछ मिलेगा. ऊपरवाले की लाठी में आवाज नहीं होती.
एक महिला होकर वो किसी दूसरे का दर्द क्यों नहीं समझ सकती हैं. हम हैवान क्यों बन जाते हैं. मेरे जैसी कई महिलाएं हैं जिनके साथ दिक्कत है, जो दर्द में हैं. आप उन्हें फांसी पर थोड़े चढ़ा दोगे.
संभावना की शादी को 8 साल हो चुके हैं लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद वो मां नहीं बन पाई हैं. यूजर्स कमेंट कर उनकी हिम्मत बढ़ा रहे हैं.