26 Dec 2024
Credit: Sambhavna Seth
भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने कुछ समय पहले ही बेबी को खोया है. दरअसल, एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी के तीसरे महीने में थीं, जब बेबी को उन्होंने खो दिया.
संभावना और अविनाश, दोनों के लिए ये समय काफी नाजुक है. बीते कुछ दिनों से एक्ट्रेस काफी दर्द में हैं. संभावना अपने पल-पल के अपडेट्स यूट्यूब पर अपने फैन्स को दे रही हैं.
संभावना और अविनाश ने हाल ही में व्लॉग शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया कि वो बीती 2 रातों से सोई नहीं हैं. काफी पेन में हैं.
संभावना ने कहा- मेरी पीठ में काफी दर्द हो रहा है. सोनोग्राफी मैं करवा चुकी हूं. सबकुछ क्लियर हो चुका है. अब डॉक्टर्स मुझे पेनकिलर्स देंगे.
"दो इंजेक्शन्स ये लोग दे चुके हैं. मुझे एसिडिटी की बहुत ज्यादा समस्या हो रही है. दवाइयों की वजह से है या फिर किस वजह से मेरे इतना दर्द उठ रहा है, ये अभी तक पता नहीं चल पाया है."
"दर्द इतना ज्यादा है कि मैं सीधा लेट तक नहीं पा रही हूं. बैंड बजी पड़ी है. हालत काफी खराब है." ये सब बोलते हुए संभावना रोने लगती हैं.
संभावना ने कहा, "लाइफ में न आप कई बार टूट जाते हो. पहले तो चीजें ऐसी हुई हैं और फिर स्वास्थ्य पर आपके असर हो. मैं बहुत दर्द में हूं."