'बच्चा कर दो, फिर जाकर मरो', हेटर्स पर भड़कीं संभावना, क्यों नहीं हो रहीं प्रेग्नेंट? 

6 SEPT 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस और व्लॉगर संभावना सेठ की 2016 में शादी हुई थी. 8 साल बाद भी वो मां बनने के लिए स्ट्रगल कर रही हैं.

संभावना का छलका दर्द

इसके लिए उन्होंने IVF का भी सहारा लिया, लेकिन अभी तक वो नाकामयाब रही हैं. देबीना बनर्जी के पॉडकास्ट में उन्होंने प्रेग्नेंसी स्ट्रगल पर बात की.

संभावना ने मां बनने में आ रही अड़चन के लिए लेट शादी को भी जिम्मेदार बताया. उन्होंने IVF से अपनी जंग को व्लॉग के जरिए नॉर्मलाइज किया.

एक्ट्रेस ने बताया IVF की वजह से उनका वजन काफी बढा. तब लोग उन्हें ताने सुनाते थे. इससे परेशान होकर IVF को लेकर व्लॉग्स में बताना शुरू किया.

उन्होंने बताया उनमें कमी है इसलिए बच्चा नहीं हो रहा. वो पहले अपना करियर बनाने में बिजी थीं. तब उनके दिमाग में बस काम था, घर का लोन चुकाना था.

एक्ट्रेस की IVF जर्नी को उनकी बीमारी ने भी लेट किया. वो आर्थराइटिस से जूझ रही थीं, इसके अलावा भी उन्हें दूसरी परेशानियां थीं.

संभावना ने वो एक किस्सा बताया जब गांव में किसी दूर की पड़ोसन ने उन्हें बच्चा ना होने पर ताना मारा. वो कहती हैं- उस किस्से को मैं भूल नहीं सकती.

गुस्से में संभावना ने कहा- 1.5 साल तक मैं आर्थराइटिस के दर्द में थी. मेरी मरने वाली हालत हो रही है,  आप कह रहे हो बच्चा नहीं हो रहा.

वो कहते हैं बच्चा कर दो, फिर मरो जाकर, इस रवैये के साथ क्या करोगे? आप किसी इंसान को यूं ताने मारकर बताते हो उसका बच्चा सच में नहीं हो रहा.

डॉक्टर्स कहते हैं सब ठीक है, कोई दिक्कत नहीं, तब भी कुछ नहीं हो रहा. वैसे संभावना ने अच्छी खबर भी दी. उनकी दो साल से IVF को लेकर जो चीजें रुकी थीं वो अब होने की संभावना है.