7 Sept 2024
Credit: Instagram
संभावना सेठ भोजपुरी सिनेमा और टेलीविजन इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. अब वो Youtube की दुनिया में भी नाम कमा रही हैं.
हाल ही में उन्होंने देबिना बनर्जी के पॉडकास्ट में शिरकत की. पॉडकास्ट में संभावना ने मदरहुड और एग्ज फ्रीज को लेकर खुलकर बात की.
संभावना कहती हैं कि मैंने और अविनाश ने डिसाइड कर लिया था कि हमें शादी करनी है. जब शादी का डिसाइड हुआ, तो मैंने फौरन अपने एग्ज फ्रीज कराए.
क्योंकि उम्र हो रही थी. इसलिए रिस्क नहीं ले सकते थे. एग्ज क्या हमने तो Embryo भी फ्रीज करा लिया था. क्योंकि हमें पता था कि हमें शादी करनी है और बेबी भी करना होगा.
हमने सोचा कि मम्मी-पापा हां कहेंगे, या ना वो बाद में देखा जाएगा, लेकिन पहले ये काम करना जारूरी है. एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि आज की लड़कियां करियर पर फोकस करती हैं.
अच्छी बात है कि वो करियर में आगे निकल रही हैं. लेकिन अगर आपकी उम्र 32 साल हो रही है और आपने शादी नहीं की है, तो पहले एग्ज फ्रीज करा लें.
क्योंकि उम्र के साथ बहुत सारी दिक्कतें होती हैं. हमसे भी गलती हुई है. मैं गलती तो नहीं कहूंगी. पर हां पता नहीं क्या है, जो मां नहीं बन पा रही हूं.
पर आप लोग एग्ज फ्रीज करा लें. बाकी आपके कर्म हैं. होता तो सब भगवान की मर्जी से है. जब भगवान चाहेगा, तो औलाद होगी. लेकिन अपनी ओर से ये काम करा लेना चाहिए.