3 महीने की प्रेग्नेंट थीं संभावना सेठ, अचानक हुआ मिसकैरिज, सदमे में एक्ट्रेस

19 DEC

Credit: Instagram

संभावना सेठ ने बुरी खबर शेयर की है. एक्ट्रेस फैंस को गुडन्यूज देने वाली थीं. मगर अचानक उनकी खुशियां दुख में बदल गई.

संभावना का टूटा सपना

एक्ट्रेस और उनके पति अविनाश द्विवेदी ने बताया कि संभावना 3 महीने की प्रेग्नेंट थीं. ये न्यूज वो 19 दिसंबर को फैंस संग शेयर करना चाहते थे.

लेकिन 18 दिसंबर को स्कैन में मालूम पड़ा कि बच्चे की हार्टबीट नहीं है. एक्ट्रेस का मिसकैरिज हो गया है. उनका IVF फेल हुआ है.

तीन महीने के बच्चे को खोने के बाद संभावना और अविनाश दुख में हैं. व्लॉग में एक्ट्रेस के आंसू रुक नहीं रहे थे. वो पूरी तरह सदमे में हैं.

अविनाश ने बताया कि संभावना ने डॉक्टर की हर गाइडलाइन का ध्यान रखा. सब अच्छा जा रहा था. स्कैन बेहतरीन थे. जिन्हें देखकर डॉक्टर को लगता था उनके ट्विन्स बेबी हैं.

अविनाश ने कहा- बेबी की हार्टबीट आ चुकी थी. लेकिन इस स्कैन में डॉक्टर्स को वो नहीं दिखी. किसी के पास इसका जवाब नहीं है. ऐसा क्यों होता है. हमने पूरा ध्यान रखा था.

''हर दिन संभावना को 2-4 इंजेक्शन लग रहे थे. वो दर्द में थी. हमने मेंटली, इमोशनली, फाइनेंशियली इंवेस्ट किया था. संभावना ने बहुत झेला है उनके लिए मुझे ज्यादा दुख है.''

अविनाश ने बताया प्रेग्नेंसी की वजह से हम कम व्लॉग बना रहे थे. दर्द में होते हुए भी संभावना ने वीडियो बनाए हैं. हार्मोन के इंजेक्शंस से प्रेग्नेंसी को सपोर्ट किया हुआ था.

''संभावना को इंटरनल इश्यू रहते थे. तबीयत खराब रहती थी. दिन भर बच्चे के साथ कुछ गलत ना होने की एंग्जाइटी रहती थी. अब हमारा दिल टूट गया है.''

संभावना के मुताबिक, दो हफ्ते पहले उनकी कमर में बहुत तेज दर्द हुआ था. डॉक्टर का कहना है शायद ये दर्द मिसकैरिज की वजह से उठा था.

44 साल की संभावना की अविनाश से 2016 में शादी हुई थी. कपल ने इससे पहले 4 बार IVF ट्राई किया था. पांचवीं बार उन्हें सक्सेस मिली लेकिन 3 महीने बाद मिरकैरिज हो गया.