27 Nov 2024
Credit: Sambhavna Seth
साल 2016 में भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने राइटर अविनाश मिश्रा संग शादी की थी. शादी के 8 साल बाद भी वो मां नहीं बन पाई हैं.
इस बात का संभावना को भी काफी दुख है. एक्ट्रेस ने कई बार आईवीएफ से मां बनने की कोशिश की, लेकिन वो नाकामयाब रहीं.
संभावना ने कई इंटरव्यूज में अपने इस पेनफुल ट्रीटमेंट के बारे में बताया. किस तरह बॉडी में बदलाव आए. उनका वजन बढ़ा. हर तकलीफ को संभावना ने फेस किया.
इसके बावजूद लोग संभावना को ट्रोल करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि संभावना ने अविनाश की लाइफ बर्बाद कर दी.
इस बार संभावना इन ट्रोल्स की खरी-खोटी बातें सुनकर चुप नहीं बैठीं. उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया और अपनी बात रखी.
संभावना ने इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें एक ट्रोल उन्हें काफी खराब कहता नजर आया. संभावना ने लिखा- मुझे नहीं पता कि आखिर लोग मुझे इतना नफरत क्यों दे रहे हैं.
"वो भी इसलिए क्योंकि मैं मां नहीं बन पा रही हूं. क्यों लोग महिलाओं पर इतने अत्याचारी हो गए हैं. मैं इस बात को सच में समझने की कोशिश कर रही हूं."